वो तुझ में छुपी है कहीं
वो तू ही तो नहीं कहीं???
एक ऐसी बना शक्सियत
जो हो जग में सबसे हसीं
जो भीड़ में भी हो तेरी
अनेकों में भी हो अनोखी
एक ऐसी बना शक्सियत
जो मिसाल बने सबकी
उसे महफूज़ रखना ही एक काम रहे
एक ऐसी बना शक्सियत
जो और किसी के पास न रहे
एक ऐसी बना शक्सियत... राजेश राजगोर
1 comment:
hey nice one..
Post a Comment