Wednesday, July 29, 2009

Song-ज़िन्दगी Redefined! (C)


ज़िन्दगी Redefined!
एक खेल है ज़िन्दगी,
कर ले ख्वाबों की बंदगी,
कर हर दिन चाह नई
मेहनत से कर सपने सही!

लय है जीवन की यही,
कई आरज़ुओं से भरी
जो साथ हर घडी,
पूरी तोह दूजी खड़ी !

जिसके हो सपने सही
जी रहा है ज़िन्दगी वही
करले अब तुभी यकीन,
खोल आरजुएं दबी

फिर देख दुनिया हस्सी
करती सलाम हर घडी,
देख कर हिम्मत तेरी
करती शुरुआत नयी!

No comments: